
लखनऊ, 21 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में भव्य ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास कालीदास मार्ग से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका समापन 1090 चौराहे पर हुआ। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
सीएम योगी ने युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए भारत माता के जयकारे लगाए और उन्हें नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नशा विनाश का कारण है और स्वस्थ युवा ही देश के विकास की नींव हैं।
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विश्वास है कि यदि महिलाएं और युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश और तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में स्वास्थ्य को सबसे बड़ा आधार बताया।
योगी ने युवाओं से गांव और क्षेत्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया और कहा कि खेलो इंडिया व फिट इंडिया मूवमेंट जैसी पहलें स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर खेल मंत्री गिरीश यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।