देहरादून/उधमसिंहनगर, 22 सितंबर 2025:
उत्तराखंड के काशीपुर में रविवार देर रात बिना अनुमति अचानक निकाले गए आई लव मोहम्मद जुलूस ने शहर का माहौल गरमा दिया। अल्ली खां इलाके में कुछ लोग बिना अनुमति सड़कों पर उतर आए और हाथों में झंडे-बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे। जुलूस बढ़ते ही तनाव का माहौल बन गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुलूस रोकने की कोशिश की। इस दौरान कुछ युवकों ने विरोध किया और पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति पर काबू पाया।
एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जुलूस पूरी तरह अवैध था, क्योंकि इसकी कोई अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया और माहौल नियंत्रण में है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
शासन ने घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए जिले से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। बिना अनुमति जुलूस और उसके बाद हुई हिंसक झड़प ने प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है और क्षेत्र के साम्प्रदायिक सौहार्द पर सवाल खड़े कर दिए हैं।