लखनऊ, 22 सितंबर 2025:
यूपी के मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) ने करीब सवा महीने के अवकाश के सोमवार को कार्यभार पुनः संभाल लिया। नवरात्र के पहले दिन उन्होंने अपने कार्यालय में बैठकर कामकाज की शुरुआत की।
स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर गए एसपी गोयल की अनुपस्थिति में उनके सभी पदों का दायित्व कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को सौंपा गया था।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एसपी गोयल को यह जिम्मेदारी दी गई थी। कुछ ही दिनों बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली में इलाज के लिए जाना पड़ा था। सेहत में सुधार के बाद अब उन्होंने पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और यूपी कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं। लखनऊ निवासी श्री गोयल राज्य की सबसे ताकतवर प्रशासनिक कुर्सी पर आसीन हैं।