
अनमोल शर्मा
मेरठ, 24 सितंबर 2025:
यूपी के मेरठ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर समाज में नफरत का माहौल बनाने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की एक छात्रा से जुड़ा है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।
छात्रा की शिकायत के मुताबिक उसकी सहमति के बिना उसकी फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए गए और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। इन पोस्टों को “भगवा लव ट्रैप” से जोड़कर पेश किया गया था, जिससे न केवल छात्रा की छवि धूमिल हुई बल्कि समाज में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास भी हुआ।
जांच में सामने आया कि इस साजिश के पीछे अलीगढ़ निवासी फिरोज का हाथ है। घटना के बाद आरोपी बिहार भाग गया था, जहां से साइबर सेल की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार फिरोज ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर छात्रा और उसके सहपाठी की फोटो डालते हुए भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। गत 28 मई, 16 जून, 22 जून और 30 जून को भी उसने ऐसे ही पोस्ट किए थे, जिनमें दावा किया गया कि हिंदू धर्म अपनाने वाली मुस्लिम युवतियों को वापस मजहब में लाने की कोशिश की जाएगी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह फर्जी आईडी से युवतियों की फोटो-वीडियो डालकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। उसने इस काम में शामिल अन्य लोगों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी जांच जारी है।