
लखनऊ, 25 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शहर से गांव तक तेंदुए की दहशत है। कैंट इलाके में पांच दिन पहले तेंदुआ देखे जाने से पुरानी जेल और वीआईपी रोड से लगे इलाके के हजारों लोग दहशत में जी रहे हैं। इसी बीच गोसाईंगंज के बसरहिया गांव में रेलवे लाइन किनारे खेतों में एक जंगली जानवर दिखने की चर्चा ने दहशत और बढ़ा दी।
ग्रामीणों का दावा है कि वह तेंदुआ था, लेकिन वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम को न तो पगचिह्न मिले और न ही किसी तरह के मूवमेंट के सबूत। वायरल वीडियो की जांच के बाद फारेस्टर योगेश मिश्रा ने आशंका जताई कि वह जानवर तेंदुआ नहीं बल्कि फिशिंग कैट हो सकता है।
वहीं, आशियाना क्षेत्र में भी बुधवार को तेंदुए की मौजूदगी की चर्चा फैली। जांच में वन विभाग को वहां भी किसी जंगली जानवर के निशान नहीं मिले। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह का कहना है कि एआई तकनीक से बनाई गई तस्वीर के आधार पर यह अफवाह फैलाई गई थी।
फिलहाल, वन विभाग ने सघन गश्त और निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि बिना पुष्टि अफवाहों पर विश्वास न करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।