Uttar Pradesh

सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने पकड़ी भक्ति की राह…जल्द रिहाई की कामना से रख रही व्रत

अनमोल शर्मा

मेरठ, 25 सितंबर 2025:

यूपी के मेरठ जिले में छह माह पूर्व हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल के अंदर अपनी रिहाई की कामना को लेकर सुर्खियों में है। जेल में बंद मुस्कान नवरात्र के दौरान व्रत रख रही है और नियमित रूप से सुंदरकांड व रामायण का पाठ कर रही है।

बता दें कि मार्च 2025 में मेरठ सौरभ हत्याकांड से दहल गया था। ब्रम्हपुरी इलाके में रहने वाले सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल की मदद से की थी। शव के टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भर दिए गए इसके बाद उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया गया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर मुस्कान व साहिल को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों जेल में बंद हैं।

जेल अधिकारियों के अनुसार, आठ महीने की गर्भवती मुस्कान प्रतिदिन धार्मिक ग्रंथों का पाठ करती है और भक्ति के रास्ते पर चल रही है। जेल में मुस्कान और साहिल के व्यवहार में काफी बदलाव भी आया है। जहां साहिल से उसके परिजन अक्सर मिलते हैं, वहीं मुस्कान से अब तक कोई मुलाकात नहीं हुई। इसके बावजूद मुस्कान भक्ति और व्रत से जुड़ी गतिविधियों में लगी हुई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा, “मुस्कान नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करती है और हर रोज रामायण सुनती है। उसका विश्वास है कि भक्ति और व्रत से उसे जल्द रिहाई मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button