Uttrakhand

उत्तराखंड : 55 करोड़ से होगा सड़कों का पुनर्निर्माण और चौड़ीकरण, सीएम धामी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

देहरादून, 25 सितंबर 2025:

केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि के तहत ऊधमसिंहनगर जनपद के गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण तथा मानूनगर-गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा-हल्द्वानी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का 55 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस परियोजना का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल शिलान्यास किया।

सीएम ने कहा कि यह सड़क परियोजना तराई क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके पूर्ण होने पर लगभग दो लाख स्थानीय निवासियों, व्यापारियों एवं उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। यह मार्ग गदरपुर, दिनेशपुर, मटकोटा, छतरपुर समेत उत्तर प्रदेश के विलासपुर को भी जोड़ते हुए क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। पहाड़ी राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित सड़कों को सरकार युद्धस्तर पर दुरुस्त कर रही है। सीमांत क्षेत्रों तक सड़क नेटवर्क का विस्तार डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना से तराई क्षेत्र की पेयजल व सिंचाई समस्या का समाधान होगा, जबकि खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी की स्थापना से रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए मानसखंड के प्राचीन मंदिरों के पुनरुत्थान और सौंदर्यीकरण पर भी कार्य कर रही है। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button