
लखनऊ, 26 सितंबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ की क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी की शुक्रवार को स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDRF की टीम ने करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उनका शव पूल से बाहर निकाला।
डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे महानगर थाना को घटना की जानकारी मिली। इंस्पेक्टर को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अश्विनी चतुर्वेदी अंबेडकरनगर के रहने वाले थे और फिलहाल लखनऊ के लेखराज में भतीजे और भांजे के साथ रहते थे।
वह रोजाना सुबह 6 से 8 बजे के बीच स्विमिंग पूल जाते थे। पूल कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को भी उन्होंने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपनी एंट्री दर्ज की थी। सुबह करीब 8 बजे जब पूल बंद करने का समय हुआ तो कर्मचारियों ने देखा कि पूल के पास अश्विनी का बैग रखा है। तलाश करने पर वह पूल के अंदर डूबे मिले। इसके बाद तुरंत SDRF को बुलाया गया।
बता दें कि पिछले साल चिनहट थाने में प्रभारी रहते हुए कस्टडी में एक व्यापारी की मौत के बाद अश्विनी चतुर्वेदी को निलंबित किया गया था। वर्तमान में वह क्राइम ब्रांच में तैनात थे।