
लखनऊ, 28 सितंबर 2025:
यूपी में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर शुरू हुए विवाद ने अब सियासी रंग ले लिया है। राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। भाजपा के आई लव बुलडोजर के जवाब में अब सपा की आई लव अखिलेश और आई लव शिक्षा-रोजगार-विकास होर्डिंग सियासी पारा बढ़ा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता अमित त्रिपाठी ने शनिवार को शहर की कई सड़कों पर होर्डिंग लगवाए, जिन पर लिखा था— “आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी” और “आई लव बुलडोजर”। अमित त्रिपाठी का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की माफिया और गुंडों पर बुलडोजर कार्रवाई से प्रदेश में शांति-व्यवस्था कायम हुई है। जनता इस सख्त छवि को पसंद करती है।
इसका जवाब रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से दिया गया। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह यादव ने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगवाए, जिन पर लिखा था— “आई लव अखिलेश” और “आई लव शिक्षा-रोजगार-विकास”। विवेक यादव का कहना है कि “बुलडोजर से डर और दहशत फैलती है, जबकि युवाओं को रोजगार चाहिए, छात्रों को अच्छी शिक्षा चाहिए और व्यापारियों को विकास।”
गौरतलब है कि बीते दिनों ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर यूपी के कई जिलों में तनाव और हिंसा देखने को मिली थी। अब इस पूरे विवाद के बीच भाजपा और सपा के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है।