
मयंक चावला
आगरा, 29 सितंबर 2025 :
यूपी के आगरा जिले में रामलीला के मंचन के दौरान एशिया कप में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत की खबर ने धमाल मचा दिया। सीता हरण का दृश्य खत्म होने के बाद दर्शक तिरंगा लहराने लगे तो रावण और राम का पात्र निभा रहे कलाकार भी जोश में आ गए। सभी मंच पर जमा हुए और भारत माता की जय के बीच देशभक्ति के तराने गूंजने लगे।
दरअसल आगरा के कैंट इलाके के रेलवे संस्थान में कई दिनों से रामलीला चल रही है। क्षेत्रीय पार्षद के साथ भारी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे। भीड़ में शामिल क्रिकेट के शौकीन कुछ लोगों की नजर एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले पर भी थी। इधर मंच पर रावण द्वारा सीता हरण के दृश्य का मंचन चल रहा था। इस दृश्य के खत्म होते-होते मैच का भी नतीजा भी आ गया।
सभी खुशी से उछल पड़े तो मंच पर रामलीला का मंचन रोककर कलाकार भी जोश में शामिल हो गए। हाथों में तिरंगा दिखने लगे और वहां लगे साउंड सिस्टम पर देशभक्ति के जोश भरे तराने गूंजने लगे। दर्शक व कलाकार एक साथ मंच पर जमा हो गए। राम का पात्र निभा रहे कलाकार ने कहा कि भारत को पाकिस्तान कभी हरा नहीं सकता। फिलहाल जश्न का सिलसिला देर तक चलता रहा। इसके बाद आगे के दृश्यों का मंचन शुरू हुआ।