Uttar Pradesh

लिपिक ने उत्पीड़न से तंग होकर की थी खुदकुशी… फरार नपा चेयरमैन के पति पर इनाम घोषित

अशरफ अंसारी

इटावा, 30 सितंबर 2025 :

यूपी के इटावा जिले में नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक और शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव राजीव यादव की आत्महत्या का मामला गरमाने लगा है। सुसाइड नोट में आरोपी बनाए गए लोगों पर केस दर्ज होने के बाद फरार हुए नगर पालिका चेयरमैन ज्योति गुप्ता के पति कुलदीप उर्फ संटू पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

बता दें कि 26 सितंबर को नखासा निवासी राजीव यादव ने यमुना नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी। नगर पालिका में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात राजीव ने दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें वरिष्ठता क्रम के अनुसार अधीक्षक पद पर प्रमोशन नहीं दिया गया। जब उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, तो उनका वेतन रोक दिया गया। लगातार उत्पीड़न होने के कारण ही उन्होंने यह कदम उठाया। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, उनके पति व पूर्व नपा अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा समेत पांच लोगों को आरोपी ठहराया था।

मृतक के पुत्र सिद्धार्थ यादव ने अंतिम संस्कार से पूर्व कुलदीप का अतीक जैसा हाल करने की मांग पुलिस अफसरों से की थी। फिलहाल उसकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सभी पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए। इटावा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सपा चेयरमैन के पति और पूर्व नपा अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उसे वांछित अपराधी घोषित कर दिया।

फिलहाल चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने समाजवादी पार्टी से ही चुनाव जीता था। पति कुलदीप भी पार्टी में सक्रिय रहता था लेकिन लिपिक की खुदकुशी के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव भी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया। शिक्षक कर्मचारी संघ और विपक्षी दलों ने भी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button