
मोईन खान
लखनऊ, 2 अक्टूबर 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के बलसिंह खेड़ा गांव में माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। देवी प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां दुर्गा और अन्य देव प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
गांव से लेकर इंदिरा नहर तक शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और पूरे रास्ते जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजक लालबाबू, विजय वर्मा और दुर्गेश ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन गांव में देवी मंडप सजाया गया था, जहां मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। नौ दिनों तक गांव में श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजन-अर्चन का आयोजन हुआ।
अष्टमी को नगराम की लक्ष्मी झांकी ग्रुप द्वारा जागरण और झांकियों का आयोजन किया गया। भजन गायक सोनू हरि की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। विसर्जन के बाद हलवा-चने का भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।