Lucknow CityUttar Pradesh

लखनऊ : डंपर ने स्कूटी सवार देवर-भाभी को रौंदा…शव रखकर प्रदर्शन, पुलिस पर इसलिए फूटा गुस्सा

गिरफ्तारी और मुआवजे की उठी मांग, विधायक के आश्वासन पर शांत हुआ हंगामा

नितिन द्विवेदी

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती रात सड़क हादसे में स्कूटी सवार देवर-भाभी की मौत हो गई। दोनों हॉस्पिटल में भर्ती परिजन को टिफिन देकर वापस आ रहे थे। केजीएमयू के पास कन्वेंशन सेंटर तिराहा पर हुए इस हादसे के बाद हैदरगंज तिराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अंतिम संस्कार के लिए दबाव डालने को लेकर पुलिस से झड़प भी हुई। मुआवजे व आश्रित को नौकरी की मांग रखी गई। हंगामे को किसी तरह शांत कर अंतिम संस्कार करवाया गया।

दरअसल बाजारखाला के जोशी टोला में रहने वाले गगन जोशी (25) पेशे से पुरोहित हैं। उनके परिवार की एक सदस्य डालीगंज स्थित हॉस्पिटल में भर्ती है।

वो अपनी भाभी रेखा जोशी (32) को साथ लेकर स्कूटी से हॉस्पिटल टिफिन लेकर जा रहे थे। कन्वेंशन सेंटर के पास एक डंपर ने स्कूटी में ठोकर मार दी। गंभीर चोटें आने से दोनों की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही घर पहुंचे, कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने हैदरगंज तिराहा पर शव रखकर प्रदर्शन किया और डंपर चालक की गिरफ्तारी व सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग उठाई।

प्रदर्शनकारी डंपर चालक की तुरंत गिरफ्तारी मृतक परिवार में किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा देने की मांग रखी गई। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। मौके पर वजीरगंज, खाला बाजार, चौक, ठाकुरगंज, तालकटोरा और सहादतगंज थाने की पुलिस पहुंची। इसके साथ बाजार खाला एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह समेत एसीपी ट्रैफिक भी पहुंचे। पुलिस ने बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन अड़े रहे। पुलिस पर शव यात्रा को हैदरगंज चौराहे पर जाने से रोकने का आरोप लगाया गया। रोका। शव यात्रा में शामिल लोगों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। फिलहाल पुलिस में किसी तरह मामला शांत कराया। फिलहाल काकोरी के रहने वाले डंपर चालक राजेन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डंपर भी जब्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button