
संदीप वर्मा
बाराबंकी, 5 अक्टूबर 2025 :
यूपी के बाराबंकी जिले में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की स्मृति में देवा मेला 2025 आगामी 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी एवं देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी ने देवा मेला ऑडिटोरियम में अधिकारियों व मेला कमेटी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने मेला परिसर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
डीएम ने कहा कि देवा मेला 2025 इस बार भव्य और दिव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा, लेकिन तैयारियों में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी खामियां मिली हैं, उन्हें दो दिन के भीतर दूर किया जाए, अन्यथा लापरवाही पर कार्रवाई तय है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए। पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाने और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि टैंकरों और नलों के जरिए हर जगह पेयजल सुनिश्चित हो।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जायरीन की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को 5 जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है, जहां 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगा, और सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे ताकि जायरीन निर्भय होकर मेले का आनंद उठा सकें।
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को मेला परिसर में अस्थाई अस्पताल, डॉक्टरों और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही फायर सर्विस और एम्बुलेंस की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा।
परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसें चलाने और रूट डायवर्जन प्लान लागू करने के निर्देश दिए गए। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। डीएम ने कहा कि मंच व्यवस्था और विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों।