Lucknow City

आसान नहीं राजधानी का सफर: सुल्तानपुर मार्ग पर रोजाना लग रहे जाम के झाम से लोग परेशान

अहमामऊ और खुर्दही बाजार बने जाम के बड़े पॉइंट, जलभराव से और बिगड़ रही स्थिति

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ से सुल्तानपुर मार्ग पर अगर आप सफर कर रहे हैं, तो तैयार रहिए टाइम और फ्यूल दोनों की अतिरिक्त खपत के लिए। यह मार्ग अब यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आलम ये है कि यहां लगने वाले जाम में भारी वाहनों के साथ दोपहिया वाहन तक हिल नहीं पाते।

खुर्दही बाजार से लेकर अहमामऊ तक सड़क पर हर दिन जाम लगना आम बात है। खासकर खुर्दही बाजार में दुकानों और वाहनों के सड़क पर खड़े रहने से ट्रैफिक बेहद धीमा हो जाता है। यहां अक्सर मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां और छोटे होटल सुगम ट्रैफिक में और मुश्किल पैदा कर देते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।

सबसे बड़ी परेशानी अहमामऊ इलाके में लगने वाला जाम है, जहां कभी-कभी एंबुलेंस और दमकल जैसी आपात सेवाओं के वाहन भी फंस जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर दिन कई घंटे जाम लगा रहता है और कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पा रहा है।

यहां कई जगह जलभराव सड़क की हालत को और खराब कर रहा है । अहमामऊ और गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पानी जमा रहना आम बात हो गई है। निकासी व्यवस्था न होने के कारण बारिश या पाइपलाइन के रिसाव से सड़कें कई दिनों तक गीली रहती हैं।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और स्थानीय प्रशासन से बार-बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों की मांग है कि सड़क किनारे पार्किंग और मरम्मत कार्य पर रोक, साथ ही जलनिकासी की व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाए, ताकि राजधानी का सफर सच में “राजधानी जैसा” बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button