Lucknow City

लखनऊ : जब हाथ में दंड लेकर निकले संघ के स्वयंसेवक… देखने उमड़ पड़े लोग

पथसंचलन कर संगठन की एकता और अनुशासन का किया प्रदर्शन

लखनऊ, 8 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के मोतीनगर स्थित नेहरू नगर पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से मंगलवार को पारंपरिक विजयदशमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। अनुशासित पथसंचलन कर संगठन की एकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सम्पर्क प्रमुख मनोज कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने संघ की 100 वर्षों की गौरवमयी यात्रा और पंच परिवर्तन के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ की शताब्दी यात्रा डॉ. हेडगेवार की लोक नैतिकता और विचार साझेदारी की परंपरा का परिणाम है। संगठन ने लोक महत्त्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर समाज में वैचारिक साक्षरता और आदर्श आचरण की नींव रखी है।

उद्बोधन के बाद स्वयंसेवकों ने दंड लेकर अनुशासित पथसंचलन किया। इस दौरान मार्ग में खड़े स्थानीय नागरिकों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया, जिससे पूरा वातावरण उत्साह और श्रद्धा से भर उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और परिवारों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button