
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर 2025:
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद ग्रोथ म्यूचुअल फंड्स ने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर मालामाल किया है। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले तीन दशकों में इन फंडों ने औसतन 22.2% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से शानदार प्रदर्शन किया है, जो लंबी अवधि के निवेश की रणनीति को सही साबित करता है।
मिड-कैप सेगमेंट में एडलवाइस, कोटक और इन्वेस्को जैसे फंडों ने पिछले 10 वर्षों में 17–19% तक का वार्षिक रिटर्न दिया है। वहीं, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड, जिसने इस साल 30 वर्ष पूरे किए हैं, ने अपने लॉन्च के बाद से अब तक 22.2% CAGR की दर से शानदार रिटर्न दिया है।
अगर किसी निवेशक ने फंड की शुरुआत में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹4 करोड़ से अधिक होती। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रोथ-स्टाइल मिड-कैप फंड्स उन कंपनियों पर फोकस करते हैं जिनमें दीर्घकालिक वृद्धि की क्षमता होती है। मजबूत निवेश रणनीति और सख्त जोखिम प्रबंधन इस सफलता की प्रमुख वजहें मानी जा रही हैं।
मिड-कैप फंड्स विभिन्न सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश कर विविधीकरण प्रदान करते हैं, जिससे निवेश का जोखिम भी कम होता है। इसी कारण, इन्हें लंबी अवधि के लिए निवेश का एक आदर्श विकल्प माना जा रहा है।