
विजय पटेल
रायबरेली, 12 अक्टूबर 2025:
यूपी के रायबरेली जिले में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। हादसे के बाद लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
बताया गया कि ट्रक बप्रयागराज से लखनऊ जा रहा था। डिडौली गांव के समीप उसके केबिन से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि ट्रक कुछ ही मिनटों में आग की लपटों से घिर गया। आग में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि वाहन का पिछला हिस्सा सुरक्षित बचा रहा।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हाईवे पर लगी आग और धुएं के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। फायर कर्मियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है।