NationalSports

IND vs WI Test: यशस्वी पर गुस्से में फेंकी बॉल… ICC ने वेस्टइंडीज के ‘सील्स’ पर लिया ये तगड़ा एक्शन

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2025:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर गुस्से में गेंद फेंकना महंगा पड़ गया। ICC ने सील्स को लेवल-1 आचार संहिता उल्लंघन का दोषी मानते हुए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत काट लिया और उनके नाम एक डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज किया है।

यह घटना भारत की पहली पारी के 29वें ओवर में हुई। जेडेन सील्स एक डिलीवरी के बाद गुस्से में गेंद को सीधे यशस्वी जायसवाल की ओर फेंक बैठे। गेंद जाकर बल्लेबाज के पैड पर लगी, लेकिन जायसवाल ने शांत रहकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मैदान पर मौजूद अंपायरों ने तुरंत इस घटना को संज्ञान में लिया और इसकी रिपोर्ट मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को सौंप दी।

IND vs WI Test

आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सील्स ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन किया है, जो यह कहता है कि किसी खिलाड़ी की ओर अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद या कोई वस्तु फेंकना अपराध है।

सील्स ने अपनी सफाई में दावा किया कि वे रन आउट का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मैच रेफरी ने वीडियो फुटेज की जांच के बाद पाया कि बल्लेबाज पूरी तरह क्रीज के अंदर था। रेफरी ने कहा कि सील्स का थ्रो खेल भावना के अनुरूप नहीं था, इसलिए इसे “अनुचित और अनावश्यक थ्रो” माना गया और कार्रवाई की गई।

इस सजा के बाद सील्स के खाते में अब दो डिमेरिट प्वाइंट्स हो गए हैं। नियमों के अनुसार, अगर किसी खिलाड़ी के 24 महीनों में चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स हो जाते हैं, तो उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। आईसीसी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी हरकतों पर और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button