
नितिन द्विवेदी
लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025:
राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में उस चोरों ने भाजपा पश्चिम मंडल मंत्री सनी सोनी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। घर मे घुसने वाले चोर पास ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हुए है। इसी आधार पर पुलिस तफ्तीश कर रही है।
वारदात पुराना हैदरगंज कोतवाली के सामने चंद कदमों की दूरी पर तड़के सुबह हुई है। यहां रहने वाले सनी सोनी का घर कोतवाली के सामने स्थित है। सोमवार रात वे अपने पुराने मकान में गाड़ी खड़ी कर ताला लगाकर लौट गए थे। सुबह जब वे गाड़ी निकालने पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो कमरों का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी खुली और लाॅकर टूटा हुआ मिला।
सनी सोनी ने बताया कि करीब एक लाख रुपए नकद और आठ से दस लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार चोर दिखाई दिए हैं। दो चोर घर के अंदर दाखिल होकर वारदात को अंजाम देते नजर आए, जबकि दो बाहर खड़े होकर निगरानी करते दिखे। सभी चार आरोपी एक ही मोटरसाइकिल से आए थे और घटना के बाद फरार हो गए। भाजपा नेता सनी सोनी ने बाजारखाला कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान में जुटी है।