प्रमोद पासी
उन्नाव, 16 अक्टूबर 2025:
उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के लालताखेड़ा गांव में रहने वाले एक शादीशुदा जोड़े का सात साल का सफर दर्दनाक अंत के साथ खत्म हो गया। बुधवार को पत्नी की हथौड़े से सिर कुचलकर हत्या करने वाले पति ने दूसरे दिन आज फांसी लगाकर जान दे दी। दादी-बाबा की गिरफ्तारी और मां, बाप का साया उठने से दो मासूम बच्चे अकेले रह गए।
बता दें कि लालताखेड़ा गांव में रहने वाले राजेश ने पत्नी सीमा की हत्या कर दी थी। सीमा (28 वर्ष) की शादी वर्ष 2018 में राजेश से हुई थी। हत्या की सूचना खुद राजेश ने पुलिस को दी थी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। मृतका सीमा के पिता राजकुमार, निवासी अजमतनगर असीवन, ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद से ही राजेश दहेज को लेकर सीमा को प्रताड़ित करता था। वह रोज शराब पीकर मारपीट करता और मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था। घटना की रात घर में फिर झगड़ा हुआ था।

मायके वालों के हंगामे के बाद नामजद मुकदमा दर्ज कर ससुर कमलेश व सास जगराना को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना के दौरान मौजूद दोनों बेटो सार्थक (5) व नमन (4) ने बताया था “पापा ने मम्मी को मार दिया।” फिलहाल पुलिस वारदात के बाद फरार राजेश को पुलिस टीम खोज रही थी। हत्या की घटना से सहमा गांव रात को सो गया। सुबह गांव में फिर चहल पहल शुरू हुई तो पास ही आम की बाग में एक पेड़ से शव लटकता दिखाई दिया। उसकी पहचान राजेश के रूप में हुई तो लोग हैरत में पड़ गए कि हत्या के बाद फरार होने के बाद वो कब वापस आया। पुलिस आई और शव उतारा गया।
फिलहाल लोगों ने यही कहा कि अपराध बोध और बच्चों का भविष्य सोचकर उसने ये कदम उठाया होगा। उसे यकीन था कि अब जीवन जेल में ही बीतना है तो इसका अंत ही कर दो। इधर पहले मम्मी फिर पापा को खोकर बच्चे भी सदमे में हैं। दादी- बाबा व मम्मी पापा के जाने के बाद अब नाना का घर ही उनका सहारा बचा है।






