Lucknow City

लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह…’व्यापारी मिलन’ में जगाई हर-घर स्वदेशी की अलख

लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व पार्टी पदाधिकारी और समर्थकों ने उनका स्वागत किया। रक्षामंत्री ने शाम को कैसरबाग स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में व्यापारी मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां शहर के 500 से अधिक कारोबारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

रक्षा मंत्री कैसरबाग स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित व्यापारी मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें शहर के 500 से अधिक कारोबारी मौजूद थे। कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ‘हर घर स्वदेशी’ और ‘घर-घर स्वदेशी’ पर चर्चा हुई। व्यापारी नेता आनंद द्विवेदी व संजय बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया और व्यापारी नेता बनवारीलाल कंछल तथा बीजेपी नेताओं नीरज सिंह और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का आभार जताया।

कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे, जहां वे शिक्षा, सेवा और सामाजिक मूल्यों पर अपने विचार साझा करेंगे। शनिवार को वे सुबह 11 बजे ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में ब्रह्मोस मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में हिस्सा लेंगे और वैज्ञानिकों, इंजीनियरों व रक्षा उत्पादन से जुड़े अधिकारियों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम देश की रक्षा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button