हरदोई, 28 अक्टूबर 2025:
जिले की कछौना थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर कपिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल, निवासी ग्राम समसपुर, थाना कछौना के रूप में हुई है। वह क्षेत्र में चोरी की दर्जनों वारदातों में वांछित था। पश्चिमी बाजार, तकिया पतसैनी, नैरा, कमालपुर, ज्ञानपुर, पहांवा और पड़री सहित कई स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी हरदोई द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।
सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कपिल सुठेना-तीरथपुर मार्ग से भागने की कोशिश में है। इस पर थाना प्रभारी प्रेमसागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही कपिल ने भागने के साथ फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगते ही वह गिर पड़ा और दबोच लिया गया।
कपिल के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस का कहना है कि चार दिनों से उसकी निगरानी की जा रही थी। पूछताछ में उसके अन्य साथियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है।






