लखनऊ, 2 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक अचानक ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। कुछ ही मिनटों में मौके पर भीड़ जुट गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलते ही गुलजार नगर चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान युवक टंकी के ऊपरी हिस्से तक पहुंच चुका था। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास का इलाका खाली कराया और युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए।

करीब आधे घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस की सूझबूझ और शांतिपूर्ण वार्ता से युवक आखिरकार नीचे उतर आया। मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान हो गई है और उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह टंकी पर किस वजह से चढ़ा।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग वीडियो और फोटो लेने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया। समय रहते पुलिस की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।






