Lucknow City

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह ने की मुलाकात… मांगें गिनाकर समस्याएं रखीं

क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक स्थापित करने व पारा फ्लाईओवर ब्रिज 8 सी के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग रखी। वार्ड में स्वीकृत कल्याण मंडपम के लिए आभार जताया।

नितिन द्विवेदी

लखनऊ, 2 नवंबर 2025:

लखनऊ नगर निगम के आलमनगर वार्ड के पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह ने दिल्ली स्थित आवास पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं और जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

नागेन्द्र सिंह ने पारा फ्लाईओवर ब्रिज 8 सी के निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता जताते हुए बताया कि इसकी वजह से क्षेत्रीय निवासियों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि कार्य को शीघ्र गति प्रदान की जाए। इस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर निर्माण कार्य को तेजी से कराने का आश्वासन दिया।

बैठक में हैदर कैनाल पर एलिवेटेड रोड परियोजना पर भी चर्चा हुई। रक्षामंत्री ने बताया कि इस परियोजना को लेकर आवश्यक स्वीकृतियां शीघ्र दी जाएंगी ताकि कार्य जल्द प्रारंभ हो सके। पूर्व पार्षद नागेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए ट्यूबवेल और ओवरहेड टैंक स्थापित करने का अनुरोध भी किया। साथ ही वार्ड में स्वीकृत कल्याण मंडपम के लिए उन्होंने रक्षामंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर विजय मिश्रा, राहुल गुप्ता और बबलू यादव भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button