National

बिहार में सीएम योगी की रैली बनी आकर्षण का केंद्र, बुलडोजर पर सवार पहुंचे समर्थक!

बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की रैली ने माहौल गरमा दिया, गया में उनकी जनसभा में समर्थकों का जबरदस्त उत्साह दिखा — कई लोग ‘बुलडोजर बाबा’ के दीदार के लिए बुलडोजर पर चढ़कर पहुंचे।

गयाजी, 5 नवंबर 2025 :

बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल और गरमाता जा रहा है। पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है, जबकि दूसरे चरण के लिए नेता पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच एनडीए ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मैदान में उतारकर माहौल को और दिलचस्प बना दिया है।

बुधवार को गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ की जनसभा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भीड़ में जो नजारा दिखा, उसने सभी को हैरान कर दिया। कई समर्थक योगी आदित्यनाथ के भाषण को सुनने के लिए बुलडोजर पर चढ़कर पहुंचे। दिलचस्प बात यह है कि यूपी में माफिया पर सख्त कार्रवाई के चलते योगी आदित्यनाथ को “बुलडोजर बाबा” के नाम से भी जाना जाता है, और अब वही प्रतीक उनके समर्थकों के उत्साह का हिस्सा बन गया है।

सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखे वार किए और कहा कि एनडीए की सरकार ही कानून-व्यवस्था और विकास की गारंटी है। उन्होंने राम मंदिर, राष्ट्रवाद और गरीबों के कल्याण जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर “राजनीतिक स्वार्थ” का आरोप लगाया।

गया की इस सभा को लेकर बीजेपी का दावा है कि करीब 20 हजार से अधिक लोग योगी को सुनने पहुंचे। पार्टी का मानना है कि बिहार के युवाओं और पहली बार वोट देने वालों में योगी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उनके भाषणों में धार्मिक आस्था और विकास की झलक लोगों को आकर्षित कर रही है।

बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ के इस प्रचार अभियान से दूसरे चरण की सीटों पर एनडीए का प्रचार अब और भी जोश में दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button