Lucknow City

प्रेम विवाह से नाराज अपनों का दिल मौत पर भी नहीं पसीजा…अंतिम विदाई में खाकी ने ऐसे साथ दिया

दो साल पहले हुई थी शादी, प्रसव के बाद हुई पत्नी की मौत तो मायके व ससुराल वालों में मुंह फेर लिया। बेबस पति का हाल देख पुलिस विभाग ने दिया सहारा, रिश्तों से परे मानवता की मिसाल कायम कर पुलिस ने कराया महिला का अंतिम संस्कार

एमएम खान

लखनऊ, 6 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में खाकी ने फर्ज और इंसानियत की मिसाल पेश की। जब अपने ही खून के रिश्तों ने मुंह मोड़ लिया, तब पुलिस ने न केवल कंधा दिया बल्कि मृतका का अंतिम संस्कार भी करवाया। जिसने भी ये दृश्य देखा और बात सुनी उसने वर्दी के इस मानवीय पहलू की सराहना की।

मोहनलालगंज के उत्तरगांव के मजरा राधाकृष्ण खेड़ा निवासी 30 वर्षीय रेनू की प्रसव के बाद बुधवार सुबह मौत हो गई। पति आलोक ने जब मायके और ससुराल वालों से अंतिम संस्कार में मदद मांगी तो सभी ने साफ इंकार कर दिया। ऐसे में निराश आलोक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

करीब दो वर्ष पूर्व आलोक पुत्र गणेश प्रसाद ने गांव की ही रेनू से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से दोनों परिवार नाराज चल रहे थे। शादी के बाद दंपती हरकंशगढ़ी में किराए के मकान में रह रहे थे। तीन दिन पहले रेनू ने बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन नवजात की मौत हो गई थी।

मंगलवार को तबीयत बिगड़ने पर आलोक उसे लोकबंधु अस्पताल लेकर गया, जहां से डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर कर दिया। आर्थिक तंगी के चलते वह उसे घर वापस ले आया, जहां बुधवार सुबह रेनू की मौत हो गई।

पति ने परिजनों से संपर्क किया, लेकिन दोनों पक्षों ने मदद से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज निमेष दुबे, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार और महिला कांस्टेबल सपना गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई आगे नहीं आया तो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला का अंतिम संस्कार कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button