Lucknow City

मजदूर के मासूम बेटे ने हादसे में गंवाईं जान…पुलिस बनी सहारा, कराया अंतिम संस्कार

ढाबे के पास झोपड़ी में रहने वाले मजदूर का इकलौता बेटा था कृष्णा, खेलकूद के दौरान रोड पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। थाने के स्टॉफ ने रकम जुटाकर अंतिम संस्कार में मदद की।

सौरभ श्रीवास्तव

लखनऊ, 7 नवंबर 2025 :

राजधानी बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक हादसे ने मजदूर परिवार के मासूम बेटे को लील लिया। सीतापुर हाईवे स्थित फौजी ढाबा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आठ वर्षीय मासूम कृष्णा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं।

बीकेटी के पास झोपड़ी में रहने वाले मजदूर मूलचंद का कृष्णा एकलौता बेटा था। हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां रिंकी और तीनों बहनें रो-रोकर बेसुध हो गईं। पिता मूलचंद बार-बार यही कह रहा था कि थोड़ी देर पहले तक कृष्णा खेलते हुए सड़क पार कर रहा था किसी ने नहीं सोचा था कि वही उसका आखिरी कदम होगा।

बीकेटी के थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान जब मजदूर पिता ने आर्थिक तंगी के कारण बेटे का अंतिम संस्कार कराने में असमर्थता जताई, तो पुलिसकर्मियों ने मदद का हाथ बढ़ाया। बीकेटी थाने की महिला उपनिरीक्षक रचना शर्मा, उपनिरीक्षक अमरीश यादव और आशीष कुमार सिंह ने मिलकर पैसे जुटाए और मासूम कृष्णा का विधिवत अंतिम संस्कार कराया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मानवता की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button