Entertainment

‘हक’ को मिली तारीफ पर भी नहीं मिले दर्शक, आखिर क्यों सूने रहे सिनेमाघर

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ ने पहले दिन तारीफ तो खूब पाई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं मिले। वहीं ‘जटाधरा’ का हाल और भी खराब रहा, जिसने दो भाषाओं में रिलीज होकर भी करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ।

मुंबई, 8 नवंबर 2025:

यामी गौतम धर और इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘हक’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी तीन तलाक पर हुए ऐतिहासिक शाहबानो केस पर आधारित है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें थीं। लेकिन फिल्म की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही।

इस फिल्म को तारीफ तो खूब मिली, लेकिन थिएटर खाली नजर आए। सुबह के शो में दर्शकों की गिनती इतनी कम थी कि 100 सीटों में से मुश्किल से 10 पर ही लोग बैठे दिखे। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 1.65 करोड़ रुपये रहा। सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 5.66 प्रतिशत और रात के शो में अधिकतम 16.50 प्रतिशत तक पहुंची। औसतन सिर्फ 9.97 प्रतिशत सीटें भरीं यानी हर शो में करीब 90 सीटें खाली रहीं।

फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा हैं और कहानी को लेकर लोग कह रहे हैं कि कंटेंट दमदार है। समीक्षक इसे एक powerful courtroom drama बता रहे हैं। लेकिन दर्शकों की कमी ने पहले दिन फिल्म की रफ्तार धीमी कर दी है।

वर्ड ऑफ माउथ से चल सकती है ‘हक’ की गाड़ी

‘हक’ के लिए अच्छी बात यह है कि इसे देखने वालों ने तारीफ की है। फिल्म के सामने इस हफ्ते कोई बड़ी रिलीज नहीं है, इसलिए word of mouth यानी दर्शकों की राय से वीकेंड पर कमाई बढ़ सकती है। फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपये है, और अगर अगले कुछ दिनों में दर्शक बढ़े, तो ‘हक’ धीरे-धीरे अपने खर्च निकाल सकती है।

‘जटाधरा’ का हाल और भी बुरा

दूसरी ओर सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की हॉरर थ्रिलर जटाधरा का हाल तो ‘हक’ से भी ज्यादा खराब रहा। तेलुगू और हिंदी—दोनों भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद फिल्म पहले दिन सिर्फ 95 लाख रुपये कमा सकी। इसमें तेलुगू वर्जन से 75 लाख और हिंदी से 20 लाख की कमाई हुई।

फिल्म के डायरेक्टर वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल हैं। इसे लेकर दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर इसे boring horror film कहा जा रहा है। फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपये है, जो इतनी कम ओपनिंग के हिसाब से बहुत बड़ा रिस्क है।

‘जटाधरा’ के पास अभी भी उम्मीद सिर्फ सुधीर बाबू की फैन फॉलोइंग से है। तेलुगू सिनेमा में उनकी अच्छी पहचान है, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर के परफॉर्मेंस को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।

अन्य फिल्मों का हाल भी कमजोर

इस शुक्रवार किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ का आंकड़ा नहीं छुआ। परेश रावल की द ताज स्टोरी ने रिलीज के आठवें दिन 90 लाख रुपये कमाए, जबकि बाहुबली द एपिक की री-रिलीज ने 28 लाख रुपये का बिजनेस किया। आयुष्मान खुराना की थामा ने 18वें दिन 80 लाख और एक दीवाने की दीवानियत ने 70 लाख रुपये कमाए। ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 अब भी टिकी हुई है और 37वें दिन 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

वीकेंड तय करेगा दोनों फिल्मों की किस्मत

अब नजरें वीकेंड पर हैं। अगर ‘हक’ की तारीफ लोगों तक पहुंची और दर्शक थिएटर तक आए, तो फिल्म अपना ‘हक’ वसूल सकती है। वहीं ‘जटाधरा’ को अब चमत्कार का इंतजार है, क्योंकि पहले दिन की हालत देखकर तो यही लगता है कि इस हॉरर फिल्म को दर्शक डर के मारे नहीं, बल्कि बोरियत के कारण छोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button