मुंबई, 8 नवंबर 2025 :
कुछ फिल्में या वेबसीरीज ऐसी होती हैं जिनके सीजन आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। लोग देखते जाते हैं और उनका चार्म बढ़ता जाता है। उसी की मिसाल बन गई है, मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ जिसका तीसरा सीजन अब अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है। इसका ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अपने गुप्त मिशन और परिवार के बीच संतुलन बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
इस बार कहानी में ट्विस्ट, थ्रिल, एक्शन और इमोशन पहले से ज्यादा है। ट्रेलर में जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी नजर आए हैं, जो कहानी में नया ड्रामा और रोमांच जोड़ रहे हैं। खास बात ये है कि इस सीजन में श्रीकांत अपने बेटे के सामने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोलेंगे।
क्या है इस सीरीज का कॉन्सेप्ट?
राज और डीके द्वारा बनाई गई यह सीरीज एक खुफिया अधिकारी की दोहरी जिंदगी दिखाती है। श्रीकांत तिवारी मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के थ्रेट असेसमेंट एंड सर्विलांस सेल में काम करते हैं। अपने हाई-स्टेक जॉब और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच वे लगातार खतरों और नैतिक चुनौतियों का सामना करते हैं।
क्या है स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज?
सीजन 3 में मनोज बाजपेयी के अलावा जयदीप अहलावत, निमरत कौर, प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, हरमन सिंघा, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, संदीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दलीप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव नजर आएंगे। ‘द फैमिली मैन-3’ 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इस सीजन में एक्शन, इमोशन और परिवार की जटिलताएं देखने को मिलेंगी। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह सीजन फैन्स के लिए सरप्राइज और धमाका दोनों लेकर आने वाला है।






