नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ),10 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित राजाजीपुरम में गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित होने पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा को एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ वार्डन ने युद्ध कला की बारीकियों पर चर्चा कर ट्रेनिंग से लैस होने पर जोर दिया।
राजाजीपुरम सेक्टर 13 स्थित एक निजी लॉन में सोमवार शाम को सिविल डिफेंस राजाजीपुरम प्रखण्ड की ओर से इस समारोह का आयोजन किया गया। प्रखण्ड के डिवीजनल वार्डन डा दिनेश माथुर व रामगोपाल सिंह, स्टाफ अफसर संतोष सिंह ने चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अमरनाथ मिश्रा ने सभी वार्डन को युद्ध सम्बंधी बारीकियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी को प्रशिक्षण लेने की बात भी कही। समारोह में उन्होंने सेंट्रल बार अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन गुरुप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी, एडीसी मुकेश कुमार सहित सभी वार्डन को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर सुनील शुक्ला, चारू मिश्रा, हरीश चंद्रा, संजय जौहर, प्रवीण श्रीवास्तव, अमित मिश्रा सहित कई प्रखण्ड के वार्डन मौजूद रहे।






