हरदोई, 11 नवंबर 2025:
हरदोई जिले की पुलिस लाइन में बने आवास से चोरों ने 35 लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। हैरत की बात ये है कि ये आवास सवायजपुर थाने के एसओ का है। उन्हें चोरी की जानकारी उस समय हुई जब वो बढ़ती सर्दी देखकर गरम कपड़े निकालने के लिए पहुंचे। फिलहाल थानेदार साहब ने कोतवाली सिटी में केस दर्ज करा दिया है।
बता दें उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार वर्तमान में सवायजपुर थाने के थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कोतवाली सिटी में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज केस के मुताबिक गत नौ नवंबर को वो शीतकालीन वर्दी लेने के लिए पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पहुंचे। यहां का नजारा देखकर वो दंग रह गए। सारा सामान बिखरा था ताले टूटे पड़े थे।
एसओ प्रिंस कुमार के घर से चोर उंनके माता-पिता द्वारा दिया गया लगभग 20 लाख की सोने की ज्वैलरी जैसे हार, चेन, अंगूठी, चूड़ी, कंगन, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथ के साथ पत्नी के घर से उपहार में मिले सोने के जेवर भी उठा ले गए। चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग 35 लाख बताई गई है।






