Lucknow City

लखनऊ : सहारा शहर की जमीन पर नया विधानभवन? एलडीए ने पूरा किया सर्वे, सरकार को भेजी रिपोर्ट

नया विधानभवन बनाने की काफी समय से चल रही चर्चा, इसके लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की है जरूरत, सहारा शहर के कब्जे वाली जमीन है करीब 245 एकड़, एलडीए ने पैमाइश और सर्वे कर शासन को भेजी रिपोर्ट

लखनऊ, 11 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में नया विधानभवन बनाने की काफी समय से चर्चा चल रही है। अब अटकलें लग रही हैं कि पॉश एरिया गोमतीनगर स्थित सहारा शहर की जमीन
पर नया विधानभवन बनेगा। इन अटकलों को अब एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की एक कवायद ने और हवा दे दी है। शासन के निर्देश पर एलडीए ने इस जमीन की पैमाइश और सर्वे पूरा कर रिपोर्ट भी भेज दी है।

सूत्रों के मुताबिक सहारा शहर की करीब 245 एकड़ जमीन में से सरकार को नया विधानभवन बनाने के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से शासन स्तर पर यहां नया विधानभवन बनाने की संभावनाएं गंभीरता से तलाशी जा रही हैं।

जानकारों का कहना है कि एक महीने पहले नगर निगम द्वारा सहारा शहर की लीज निरस्त किए जाने के बाद से ही इस जमीन को लेकर हलचल बढ़ गई थी। एलडीए के एक अधिकारी के मुताबिक सहारा शहर के कब्जे वाली कुल 245 एकड़ में से करीब 130 एकड़ जमीन नगर निगम के पास थी। इसे एलडीए ने विभिन्न विकास योजनाओं में ली गई जमीन के बदले नगर निगम को दी थी। यह हस्तांतरण केवल एक पत्र के आधार पर किया गया था। रिकॉर्ड में अब भी एलडीए का ही नाम दर्ज है।

हालांकि, सहारा समूह ने लीज निरस्तीकरण के खिलाफ अदालत का रुख किया है। मामला न्यायालय में लंबित होने के चलते एलडीए के अधिकारी इस पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि यदि कानूनी अड़चनें दूर हो गईं, तो सहारा शहर की इस विशाल जमीन पर राज्य की राजनीति का नया केंद्र यानी नया विधानभवन बन सकता है। यह कदम लखनऊ की पहचान और शहर के विकास नक्शे को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button