प्रमोद कुमार
मलिहाबाद (लखनऊ), 13 नवंबर 2025:
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा अधिग्रहित भूमि पर बसे निराला नगर कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। नागरिकों ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि अधिग्रहण से पहले बने उनके मकानों और भूखंडों को एलडीए की कार्रवाई से मुक्त किया जाए।
निवासियों का कहना है कि सरोजिनी नगर तहसील के गांव कालिया खेड़ा में स्थित यह कॉलोनी कई सालों से आबाद है। यहां लोगों ने वैध तरीके से भूखंड खरीदे, मकान बनाए और दाखिल-खारिज की प्रक्रिया भी पूरी की, लेकिन एलडीए ने भूमि अधिग्रहण के दौरान इन तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया। कॉलोनीवासियों के अनुसार, एलडीए ने न तो सही तरीके से सर्वे कराया और न ही अधिग्रहण से पहले के मकानों का कोई रिकॉर्ड तैयार किया गया।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे निवासियों ने कहा कि वे वर्षों से अपनी जमीन पर रह रहे हैं, लेकिन अचानक अधिग्रहण की प्रक्रिया से उन्हें बेघर होने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने मांग की कि अधिग्रहण से पहले बने सभी मकानों और भूखंडों को अधिग्रहण से बाहर किया जाए।
इस दौरान निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को लेकर एलडीए अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। फिलहाल, एलडीए की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।






