लखनऊ, 14 नवंबर 2025:
लखनऊ नगर निगम में पिछले करीब 20 दिनों से मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। गुरुवार की शाम तक चली कार्यकारिणी की बैठक बिना किसी हंगामे के संपन्न हुई। जिसमें शहर से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। दोनों अधिकारी एक महीने बाद पहली बार साथ बैठे और बैठक के बाद एक ही गाड़ी से वापस भी गए। मेयर ने स्पष्ट किया कि जिन मुद्दों को लेकर नाराजगी थी, वे सुलझ गए हैं और लंबित मामलों पर एक सप्ताह में कार्रवाई हो जाएगी।
पुनरीक्षित बजट पर 18 नवंबर को विशेष बैठक
शहर में सफाई, सड़क सुधार, मार्ग प्रकाश और ईंधन आदि के लिए बजट की जरूरत को देखते हुए 18 नवंबर को विशेष कार्यकारिणी बैठक में पुनरीक्षित बजट पास किया जाएगा। मेयर ने कहा कि बजट तैयार है और इसे जल्द लागू करना जरूरी है।
मृतक आश्रितों की नियुक्ति और पैनल अधिवक्ता का मामला भी सुलझा
मेयर के अनुसार नगर निगम में 31 मृतक आश्रितों के मामले लंबित थे। जांच में 10 लोग अपात्र पाए गए और शेष 21 के नियुक्ति पत्र एक सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। हाईकोर्ट के पैनल अधिवक्ता के मामले में भी नियमावली तैयार की जा रही है, जिसके बाद विवाद खत्म हो जाएगा।
नए प्रस्ताव: वेंडिंग जोन, गृहकर छूट और कार्रवाई अभियान
गोमती नगर के विभूति खंड की तर्ज पर कई इलाकों में नए मॉडल वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे।
– हिल्टन होटल के पास 59 दुकानें
– चिनहट तिराहा-नक्षत्र लॉन और मटियारी-मल्हौर स्टेशन के बीच 90 दुकानें
– अलीगंज में नावेल्टी, पुराना नगर निगम कार्यालय और पुरनिया पेट्रोल पंप के पास 90 दुकानें
– मानक नगर पुल के नीचे 85 दुकानें प्रस्तावित
– सोलर लगाने पर 10 प्रतिशत गृहकर छूट
सोलर पैनल लगाने वाले भवन स्वामियों को गृहकर में 10% की छूट देने का प्रस्ताव पास हुआ। हालांकि कुछ अधिकारियों ने आशंका जताई कि इससे निगम की आय पर असर पड़ेगा। पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू ने कहा कि छूट से पहले निगम को पुरानी छूट अवधि बहाल करनी चाहिए, जिसे पहले नौ महीनों से घटाकर तीन महीने कर दिया गया था।
कार्यकारिणी में पास हुए प्रमुख प्रस्ताव
– चौक की चूड़ी वाली गली का नाम श्री 1008 तीर्थंकर नेमिनाथ मार्ग
– सहारा एस्टेट रोड का नाम संगीत विदुषी कमला श्रीवास्तव मार्ग
– कठौता चौराहा-शहीद पथ अंडरपास सड़क का नाम राघव राम मिश्रा मार्ग
– सरोजनी नगर तहसील में वादकारियों के लिए प्रतीक्षालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन
– प्रियदर्शिनी कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट का नाम अहिल्याबाई होल्कर उपवन
– बनारसी टोला मार्ग का नाम स्वतंत्रता सेनानी संतकुमार राय मार्ग
– शहर में 50 पार्किंग स्थलों का नया ठेका
कम्प्यूटर ऑपरेटरों को समान मानदेय
नगर निगम में तैनात करीब 100 कम्प्यूटर ऑपरेटरों को अब एक समान 19,800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। पहले इन्हें 8,000 से 15,000 रुपये तक अलग-अलग भुगतान होता था।
आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार शहर में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाए जाएंगे। इसके अलावा पार्कों के रखरखाव का ठेका जोन स्तर पर न देकर 100-100 पार्कों का पैकेज बनाकर दिया जाएगा। चौक के कालीजी मंदिर का प्रवेश द्वार भी नगर निगम बनाएगा।






