हरदोई, 11 नवंबर 2025:
हरदोई जिले की पुलिस लाइन में थानेदार के आवास से 35 लाख की चोरी का पुलिस ने एक हफ्ते में खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं व पांच नाबालिग बच्चे भी शामिल है। पुलिस ने जेवरात भी बरामद कर लिए है।
बता दें उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार वर्तमान में सवायजपुर थाने के थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कोतवाली सिटी में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज केस के मुताबिक गत नौ नवंबर को वो शीतकालीन वर्दी लेने के लिए पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पहुंचे। वहां सारा सामान बिखरा था ताले टूटे पड़े थे। चोर उंनके घर से लगभग 35 लाख कीमत के जेवर उठा ले गए।
पुलिस लाइन में हुई चोरी की इस घटना को लेकर पुलिस की काफी फजीहत हुई थी। एसपी ने पहरेदारी में लापरवाही बरतने के आरोप में चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था। पुलिस लगातार पूरी ताकत से चोरों की तलाश में लगी थी। कोतवाली शहर पुलिस के साथ स्वाट सर्विलांस टीम को आखिरकार सफलता मिल गई।
सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर ज्योति व कल्पना प्रगति नगर कोतवाली देहात हरदोई और लक्ष्मी निवासी जिप्सनगंज के साथ धीरेन्द्र उर्फ धीरु निवासी रेलवेगंज को गिरफ्तार किया। पुलिस को पता चला कि ये चारों नाबालिग बच्चों की मदद से लंबे समय से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने उन पांच बच्चों को भी खोज निकाला। फिलहाल बच्चों को संरक्षण में लेकर सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं।






