Lucknow City

लखनऊ नगर निगम ने बढ़ाया कई मदों का बजट, वाहनों के पेट्रोल-डीजल पर खर्च होंगे 32 करोड़

महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में कई मुद्दों कर किया गया मंथन

लखनऊ, 18 नवंबर 2025:

लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को मुख्यालय में आयोजित की गई। इसमें पुनरीक्षित बजट पर व्यापक मंथन हुआ। महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष चरनजीत गांधी, कार्यकारिणी सदस्य, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त सहित सभी विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर ने बताया कि शहर की उभरती जरूरतों और बढ़ते खर्च को ध्यान में रखते हुए कई मदों में बजट वृद्धि की गई है।

रिटायर कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन और ग्रेच्यूटी मद में इस बार उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है। वाहनों के पेट्रोल और डीजल के लिए जारी बजट को 20 करोड़ से बढ़ाकर 32 करोड़ रुपये कर दिया गया है, ताकि फील्ड में सक्रियता बनी रहे और सफाई कार्य सुचारू रूप से चल सके। सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत के लिए आवंटन को बढ़ाकर 1 करोड़ 50 लाख कर दिया गया है।

पशु चिकित्सा संबंधी कार्यों में तेजी लाने के लिए बजट 23 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि पार्कों की देखरेख और सौंदर्यीकरण के लिए आवंटन को बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया गया है। नगर निगम रेंट एवं संपत्ति अधिष्ठान का बजट 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ 95 लाख तथा कर्मशाला अधिष्ठान का बजट 22 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ कर दिया गया है।

भवन निर्माण के लिए 2.10 करोड़ रुपये का प्रावधान भी इस बैठक में स्वीकृत किया गया। अधिकारियों का कहना है कि बढ़ा हुआ बजट अगले वर्ष शहर के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं में सकारात्मक बदलाव की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button