Unnao City

शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, सिलेंडर में ब्लॉस्ट… लपटों से घिरे पांच लोगों की ऐसे बचाई जान

अश्विनी और उनका बेटा पहली मंजिल पर घिर गए तो पत्नी व तीन साल की बेटी और उनकी मां नीचे फंस गए। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट भी हो गया

प्रमोद पासी

उन्नाव, 20 नवंबर 2025:

कोतवाली सदर क्षेत्र के इंद्रा नगर मोहल्ले में उस रहने वाले अश्वनी जायसवाल के मकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। सिलेंडर में ब्लॉस्ट से हालात बिगड़ गए लेकिन पुलिस पड़ोसियों और दमकल विभाग की सक्रियता से अंदर फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग में लाखों की गृहस्थी खाक हो गई।

बताया गया कि अश्विनी जायसवाल के घर में अचानक बत्ती गुल हुई तो उनकी पत्नी इन्वर्टर वाले कमरे में पहुंची। इसी दौरान यहां शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग तेजी से फैली और दोमंजिला मकान लपटों से घिर गया। अश्विनी और उनका बेटा पहली मंजिल पर फंस गए तो पत्नी व तीन साल की बेटी और उनकी मां नीचे फंस गए। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट भी हो गया।

आसपास जुटे मजमे ने पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी। रास्ता तंग होने के बावजूद दो दमकल वाहनों से आग बुझानी शुरू की गई। वहीं सबने सामूहिक रूप से फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। पहली मंजिल पर पिता पुत्र को पड़ोस के मकान में लाकर बाहर निकाला गया इसके बाद नीचे फंसे पत्नी बेटी व मां को बाहर निकाला गया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि घर में एक मोटरसाइकिल व अन्य घरेलू सामान खाक हो गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button