विजय पटेल
रायबरेली, 20 नवंबर 2025:
रायबरेली में एक पोस्टर चर्चा में है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह ने शहर और हरचंदपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नाम से धन्यवाद वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाएं हैं। इसमें उन्हें बिहार चुनाव में एनडीए की सरकार बनने में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार जताया गया है।
इन पोस्टरों में लिखा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने में राहुल गांधी का “अमूल्य सहयोग” रहा है। जबकि सच यह है कि चुनाव के दौरान राहुल गांधी महागठबंधन के पक्ष में प्रचार कर रहे थे और चुनाव के बाद सरकार बनी भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की।
यही वजह है कि लोग इन पोस्टरों को सीधा-सीधा तंज के रूप में देख रहे हैं। पोस्टरों में राहुल गांधी की ‘राजनीतिक सूझबूझ’ और ‘चमत्कारी दृष्टि’ का भी जिक्र किया गया है। लिखा गया है कि उनकी अद्भुत रणनीतिक सूझबूझ और उनकी चमत्कारी राजनीतिक दूरदृष्टि ने ये परिणाम संभव बनाया। सच मे ऐसी प्रेरणादायी सहायता रोज-रोज कहां मिलती है।
यह पहली बार नहीं है जब राहुल सिंह ने इस तरह राहुल गांधी पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी वे ऐसे पोस्टर लगाचुके हैं। अब फिर से लगे ये पोस्टर लोगों के बीच मज़ाक और चर्चा का बड़ा विषय बना है।






