Lucknow City

यो यो हनी सिंह का धमाकेदार लाइव शो आज, लखनऊ के आशियाना इलाके में ये है ट्रैफिक रूट

कांशीराम सांस्कृतिक स्थल पर है कार्यक्रम, आसपास के प्रमुख मार्गों पर शाम से लागू किया गया ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ, 22 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित कांशीराम सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में आज शाम मशहूर पॉप रैपर यो यो हनी सिंह अपना लाइव कॉन्सर्ट पेश करेंगे। इस शो के चलते कार्यक्रम स्थल के आसपास शाम से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे जरूरी होने पर ही शाम के समय वाहन लेकर संबंधित रूटों पर जाएं।

इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

-स्मृति उपवन तिराहा से चांसलर क्लब तिराहा मार्ग
-स्मृति उपवन तिराहा से बिजली पासी किला चौराहा रोड
-बिजली पासी किला चौराहा से स्मृति उपवन चौराहा मार्ग

वाहनों के लिए निर्धारित वैकल्पिक रूट

-बंगला बाजार चौराहा क्षेत्र के वाहन राम कथा पार्क से आशियाना चौराहा और पावर हाउस चौराहा होते हुए डायवर्ट किए जाएंगे।

-बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा से आने वाले वाहन खजाना मार्केट होते हुए स्मृति उपवन चौराहा की ओर भेजे जाएंगे।

-पिकेडली होटल तिराहा से चलने वाले वाहनों को बारा बिरवा चौराहा या शहीद पथ मोड़ से कानपुर रोड तिराहा होकर जाना होगा।

-प्रियम प्लाजा चौराहा क्षेत्र के वाहन सरपोर्टगंज तिराहा होते हुए रजनीखंड मार्ग से गुजरेंगे।

-बिजनौर अंडरपास से बिजली पासी किला की ओर जाने वाले वाहन शहीद पथ की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button