हरदोई, 22 नवंबर 2025:
हरदोई के सवायजपुर क्षेत्र के मुंडेर गांव में घर के आंगन में खेल रहे एक साल के कार्तिक की नाली में गिरकर डूबने से मौत हो गई। काफी देर तक घरवालों को जब बच्चा दिखाई नहीं दिया, तब उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान कार्तिक नाली के गड्ढे में उतराता मिला।
परिजन तुरंत उसे फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद कार्तिक की मां लगातार बेहोश हो रही है, जबकि पिता पुष्पेंद्र गहरे सदमे में हैं।
कार्तिक तीन बहनों प्रज्ञा, वर्तिका और अनन्या का इकलौता भाई था। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे वह आंगन में खेल रहा था, जबकि उसकी मां जयंती और बहनें घरेलू कामों में लगी थीं। खेलते-खेलते वह आंगन के कोने की नाली के पास पहुंच गया और फिसलकर उसमें गिर गया। ये नाली एक गढ्ढानुमा थी। कार्तिक उसमें गिरा और छटपटाता रहा लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।
कुछ देर बाद जब कार्तिक नहीं दिखा तो घरवालों ने तलाश शुरू की। तभी बड़ी बेटी ने नाली में उतराता उसका शव देखा और चीख पड़ी। पड़ोसियों ने तुरंत खेत में काम कर रहे पिता पुष्पेंद्र को सूचना दी। वे भागते हुए घर पहुंचे और बेटे को अस्पताल ले गए, पर उसे बचाया नहीं जा सका। परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना दोपहर 3 बजे गांव में ही कार्तिक का अंतिम संस्कार कर दिया।






