लखनऊ, 27 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज लाखों उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न उपकेंद्रों पर लाइन सुरक्षा, तकनीकी सुधार और रखरखाव कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते दिनभर अलग-अलग समय पर आपूर्ति बाधित रहेगी।
अधिकारियों के अनुसार यह कटौती पूर्व निर्धारित है जिससे आगामी दिनों में बिजली आपूर्ति बेहतर हो सके। शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम उपकेंद्र क्षेत्र के सिकंदरपुर, सेक्टर-एच, ब्राइटवे स्कूल के आसपास, पहाड़पुर, सद्भावना हॉस्पिटल इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह लखनऊ विश्वविद्यालय उपकेंद्र (फैजाबाद रोड) क्षेत्र के मेवा नर्सरी, निशातगंज में 5वीं से 8वीं गली तक, खिन्नी वाला पार्क, फूल वाला पार्क, जस्टिस बाजपेई मार्ग, आरबीएल रोड और आसपास के इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।
निरालानगर उपकेंद्र इलाके की लाल कॉलोनी, सीएसआईआर कॉलोनी, डालीगंज क्रॉसिंग क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और न्यू कैंपस उपकेंद्र से संबद्ध रीगल रेसीडेंसी, रीगल विहार, शांति रेसीडेंसी, मिर्जापुर, न्यू तिवारीपुर, तिवारीपुर गांव, आरएस होम, कोटवा, गोहाना कला, सुंदर विहार, शुक्ला चौराहा, सैदपुर जागीर, अर्श विहार और सीता विहार क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली ठप रहेगी।






