लखनऊ, 28 नवंबर 2025:
उत्तर प्रदेश शासन ने छह जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। कुछ समय पहले यहां तैनात अफसरों को पदोन्नति मिलने पर प्रभारी अफसर कामकाज देख रहे थे।
गुरुवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार गोरखपुर, हरदोई, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और गोंडा में नए बीएसए नियुक्त किए गए हैं। हाल ही में इन जिलों के बीएसए को पदोन्नति के बाद अन्य स्थानों पर भेजा गया था, जिसके चलते यहां प्रभारी अधिकारी काम देख रहे थे। संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय के मुताबिक धीरेन्द्र त्रिपाठी को गोरखपुर, डॉ. अजित सिंह को हरदोई, रोशनी को पीलीभीत, विपिन कुमार को लखनऊ, नवीन कुमार पाठक को बाराबंकी और अमित कुमार सिंह को गोंडा का नया बीएसए बनाया गया है। सभी अधिकारियों को अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।






