Lucknow City

कीमती जमीन का केस हारने के डर से किसान की हत्या…जलाकर फेंका शव, प्रॉपर्टी डीलर समेत पांच गिरफ्तार

लखनऊ रायबरेली हाइवे किनारे 44 बिस्वा जमीन को मृतक के बड़े भाई के साथ मिलीभगत कर हड़पना चाहते थे आरोपी, फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी होने पर किसान ने दायर किया था मुकदमा

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 8 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ में निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना गांव से लापता किसान शिव प्रकाश उर्फ कबीर की गुमशुदगी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पता चला कि जमीन के मुकदमे में हार जाने के डर से अपहरण कर किसान की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को उन्नाव के बीघापुर इलाके में जला कर ठिकाने लगाया गया। पुलिस ने घटना में शामिल नगराम के प्रॉपर्टी डीलर सुजीत कुमार श्रीवास्तव व उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर दो स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की हैं। दो आरोपी अब भी फरार हैं।

बता दें कि ग्राम दखिना से 15 नवंबर से लापता कबीर की तलाश परिजनों द्वारा लगातार की जा रही थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोज शुरू की। संदिग्ध नंबरों की लोकेशन रायबरेली से उन्नाव तक मिली। बीघापुर पुलिस द्वारा बरामद एक अज्ञात अधजले शव की तस्वीर मिलान में वह शव कबीर का निकला।

कबीर की मां सत्यवती के नाम 44 बिस्वा की करोड़ों की जमीन थी, जो रायबरेली-लखनऊ हाईवे किनारे स्थित है। 2019 में बड़े भाई शिव सहाय ने पॉवर ऑफ अटॉर्नी लेकर यह जमीन सुजीत श्रीवास्तव और सहयोगियों के माध्यम से एक अन्य व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री कर दी। सत्यवती की वसीयत छोटे बेटे कबीर के नाम थी। जानकारी होने पर कबीर ने बड़े भाई और सौदागरों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया।

आरोपी सुजीत को डर था कि यदि कोर्ट में मुकदमा कबीर जीत गया, तो जमीन का सौदा और उससे हासिल बड़ी रकम विवाद में फंस जाएगी। इसी डर से कबीर को रास्ते से हटाने की योजना बनी। आरोपियों ने महीनों पहले अलग-अलग लोगों की आईडी पर तीन मोबाइल और तीन सिम खरीदकर एक-दूसरे से बात करना शुरू किया। दिलीप ने बार-बार बात कर कबीर से नजदीकियां बढ़ाईं और 15 नवंबर की शाम उसे लालपुर टांबर के पास बुलाया।

कबीर ने कार में बैठने से मना किया तो आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में खींचकर बैठाया। CCTV से बचने के लिए रास्ता बदलते हुए वे लालगंज–डलमऊ पहुंचे। प्री-प्लान तरीके से कार में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी सुनसान जगह की तलाश में बीघापुर (उन्नाव) पहुंचे, जहां हाईवे किनारे खाई में शव को फेंक कर पेट्रोल डालकर जला दिया। कबीर का मोबाइल व सिम तोड़कर रास्ते में फेंक दिए गए। नगराम थाना क्षेत्र में रहने वाले सुजीत, पिंटू, विनोद, लालू उर्फ नीरज और राजू को पकड़ा गया। दो स्विफ्ट डिजायर कारें भी बरामद हुईं। दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button