बिजनेस डेस्क, 12 दिसंबर 2025 :
भारतीय शेयर बाजार में अगले साल इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है। जहां करीब 100 कंपनियों ने मेनबोर्ड IPO के जरिये इस साल 1.77 लाख करोड़ रुपये जुटाए, वहीं अगले साल 2026 में यह आंकड़ा काफी आगे निकलने की उम्मीद है।प्राइमडेटाबेस के अनुसार, अगले साल 192 कंपनियां लगभग 2.56 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। यह 18 साल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है।
मजबूत पाइपलाइन, तैयारी में कई बड़े नाम
नए साल के शुरू होने से पहले ही IPO की पाइपलाइन बेहद मजबूत नजर आ रही है। अभी तक 88 कंपनियों को 1.16 लाख करोड़ रुपये के इश्यू की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि 104 कंपनियां 1.4 लाख करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू की अनुमति का इंतजार कर रही हैं। 2026 में खास तौर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, रिलायंस जियो, मणिपाल हॉस्पिटल्स, फोनपे, जेप्टो और बोट जैसे बड़े नाम बाजार का माहौल और गर्म करेंगे। इनमें फोनपे का 10,000 करोड़ रुपये का इश्यू निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है।
कंपनियां विस्तार और कर्ज कम करने के लिए जुटा रहीं पूंजी
विशेषज्ञों के अनुसार कंपनियां तेजी से पूंजी ला रही हैं ताकि वे अपने कामकाज का विस्तार कर सकें, टेक्नोलॉजी पर निवेश कर सकें या पुराने कर्जों को चुकता कर सकें। एक्सिस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पालविया का कहना है कि बाजार में निवेशकों की पर्याप्त भागीदारी, घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति और नई कंपनियों की तेजी, IPO बाजार को बड़ी गति दे रही हैं। कई प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल समर्थित कंपनियां अब लिस्टिंग से अपनी वैल्यू अनलॉक करना चाहती हैं।
रिकॉर्ड निकासी, फिर भी कंपनियों के पास बड़ा फंड बचा
इस साल कंपनियों के प्रमोटर और PE-VC निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल के जरिये लगभग 1.10 लाख करोड़ रुपये की निकासी की। इसके बावजूद कंपनियों के पास विस्तार या अन्य जरूरतों के लिए करीब 67,000 करोड़ रुपये की राशि बची हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में भी यह रफ्तार कम नहीं होगी और 2.56 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य आसानी से पूरा किया जा सकेगा।
तेजी से बढ़े IPO के आवेदन
IPO के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। 2024 में जहां 91 कंपनियों ने IPO से 1.6 लाख करोड़ जुटाए थे, वहीं 2025 में सेबी के पास 244 कंपनियों ने आवेदन जमा किए। यह 2024 की तुलना में 55% ज्यादा है। हालांकि स्मॉल कैप सेक्टर पर कुछ दबाव रहने की उम्मीद है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार IPO बाजार 2025 की तरह ही 2026 में भी मजबूत प्रदर्शन करेगा।






