बिजनेस डेस्क, 15 दिसंबर 2025 :
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण निवेशकों में सतर्कता दिखी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 384.39 अंक टूटकर 84,883.27 के स्तर पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 122.9 अंक गिरकर 25,924.05 पर कारोबार करता नजर आया।
डॉलर के मुकाबले निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
शेयर बाजार की गिरावट के साथ ही मुद्रा बाजार से भी कमजोर संकेत मिले। विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चित माहौल के चलते रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 90.58 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि रुपये पर दबाव फिलहाल बना रह सकता है।
सेंसेक्स की कंपनियों में मिला-जुला प्रदर्शन
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, ट्रेंट, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टाटा स्टील के शेयरों में मजबूती देखने को मिली, जिससे बाजार की गिरावट कुछ हद तक सीमित रही।
एशियाई बाजारों में दबाव, निवेशक सतर्क
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का माहौल रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। चीन में नवंबर महीने के दौरान निवेश में आई गिरावट ने वैश्विक निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं टोक्यो का निक्केई 225 सूचकांक 1.5 प्रतिशत गिरकर 50,092.10 पर आ गया, क्योंकि निवेशक बैंक ऑफ जापान की संभावित ब्याज दर बढ़ोतरी पर नजर बनाए हुए हैं।
कच्चा तेल चढ़ा, एफआईआई बिकवाली जारी
वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.52 प्रतिशत बढ़कर 61.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,868.94 करोड़ रुपये की खरीदारी की। गौरतलब है कि शुक्रवार को सेंसेक्स 449.53 अंक की बढ़त के साथ 85,267.66 पर और निफ्टी 148.40 अंक चढ़कर 26,046.95 पर बंद हुआ था।






