बिजनेस डेस्क, 19 दिसंबर 2025 :
ICICI Prudential AMC का IPO आज लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ। एक रुपये फेस वैल्यू वाला यह शेयर बीएसई पर 2,606.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में इसकी कीमत 2,165 रुपये तय की गई थी। यानी निवेशकों को पहले ही दिन 441.20 रुपये प्रति शेयर का फायदा मिला, जो करीब 20.38 प्रतिशत रिटर्न के बराबर है। 10,602 करोड़ रुपये का यह आईपीओ साल 2025 के सबसे बड़े आईपीओ में गिना जा रहा है।
लिस्टिंग से पहले ही मजबूत थे संकेत
आईपीओ की लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी इसका क्रेज साफ दिखाई दे रहा था। ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 24.62 प्रतिशत या लगभग 533 रुपये तक पहुंच गया था। लगातार बढ़ते जीएमपी ने यह संकेत दे दिया था कि शेयर की लिस्टिंग मजबूत रहने वाली है। निवेशकों को यह शेयर आईपीओ में 2,165 रुपये में मिला था, जबकि बाजार में इसकी शुरुआत इससे काफी ऊपर हुई।

39 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन ने दिखाया भरोसा
ICICI Prudential AMC के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला। यह इश्यू कुल 39.17 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसमें सबसे बड़ा योगदान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का रहा, जिन्होंने अपने हिस्से को करीब 124 गुना सब्सक्राइब किया। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 22 गुना भरा, जबकि रिटेल निवेशकों ने इसे 2.53 गुना सब्सक्राइब किया। ICICI Bank के शेयरधारकों के लिए आरक्षित कैटेगरी में भी करीब 10 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।
ऑफर फोर सेल रहा पूरा आईपीओ
यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फोर सेल था, जिसके तहत 4.90 करोड़ शेयर बेचे गए। इसका मतलब है कि कंपनी को इस इश्यू से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। लिस्टिंग के बाद भी ICICI Bank और Prudential Corp के पास कंपनी में 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी बनी रहेगी। इस आईपीओ के आधार पर कंपनी का प्री आईपीओ मार्केट कैप करीब 1.07 लाख करोड़ रुपये आंका गया था।
मजबूत कारोबार और शानदार वित्तीय स्थिति
ICICI Prudential AMC देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल है और एक्टिव म्यूचुअल फंड एसेट्स के मामले में अग्रणी है। 30 सितंबर 2025 तक कंपनी ने 10.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की तिमाही औसत संपत्ति का प्रबंधन किया। कंपनी म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड और एडवाइजरी सेवाओं में काम करती है। इसके देशभर में 272 ऑफिस हैं। वित्तीय मोर्चे पर FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 32 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 29 प्रतिशत बढ़ा।
सितंबर 2025 तक के छह महीनों में PAT 1,617.74 करोड़ रुपये रहा। यह कैपिटल लाइट बिजनेस है और 80 प्रतिशत से ज्यादा RoE के साथ इंडस्ट्री के बेहतर रिटर्न रेशियो में गिना जाता है। आईपीओ प्राइस पर यह शेयर पोस्ट इश्यू अर्निंग्स के आधार पर करीब 33 गुना वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है।






