National

उत्तराखंड : CM धामी क्यों पहुंचे डालनवाला थाने… ड्यूटी से नदारद थानेदार लाइन हाजिर

इस अप्रत्याशित कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा, थाने की हवालात में गंदगी और अव्यवस्था देखकर जताई गहरी नाराजगी, पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही को बताया सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

देहरादून, 20 दिसंबर 2025:

उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था और जनसेवा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देहरादून स्थित डालनवाला पुलिस स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान थानेदार के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। इस अप्रत्याशित कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

विभिन्न बैठकों के बाद बिना पूर्व सूचना मुख्यमंत्री धामी सीधे डालनवाला थाने पहुंचे जहां उन्होंने पूरी कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था और जनसेवा जैसे संवेदनशील दायित्वों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

27daed26-a3d4-48ce-a4b8-c66936e3073c

मुख्यमंत्री ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि आम जनता की शिकायतों को केवल औपचारिकता न समझा जाए बल्कि उन्हें उत्तरदायित्व के रूप में दर्ज कर त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान उन्होंने कई शिकायतकर्ताओं से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। मुख्यमंत्री का यह सीधा संवाद पुलिस और जनता के बीच भरोसे को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री महिला हेल्प डेस्क पर भी पहुंचे और महिला फरियादियों से बातचीत कर उनकी शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता, गोपनीयता और त्वरित कार्रवाई को अनिवार्य बताते हुए किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख़्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

c89fefcf-ef11-46d4-aa79-8ed0fa10d285

मुख्यमंत्री ने एफआईआर रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। दर्ज मामलों में की गई कार्रवाई, फॉलोअप की स्थिति और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कर्मियों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। थाने में स्थित हवालात (कारागार) में गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल साफ-सफाई व मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की स्थिति ही शासन-प्रशासन की कार्यसंस्कृति को दर्शाती है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वाहन जांच अभियान, सत्यापन ड्राइव और अपराध नियंत्रण को लेकर चल रही कार्रवाई की समीक्षा की। क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए उन्होंने विस्तृत जांच कर जिम्मेदारी तय करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर SSP देहरादून तुरंत थाने पहुंचे और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।

मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा कि कानून-व्यवस्था से जुड़ा प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जनता के प्रति जवाबदेह है। जनसेवा में लापरवाही, अनुशासनहीनता या संवेदनहीनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस व्यवस्था में सुधार, पारदर्शिता और जवाबदेही राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनहित में सख्त कार्रवाई से सरकार पीछे नहीं हटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button