Lucknow City

KGMU का 21वां दीक्षांत समारोह: जेपी नड्डा बोले… मानव सेवा में मिसाल बना संस्थान

प्रो. अजय सूद को मानद उपाधि, 2,441 छात्रों को मिली डिग्री, छात्राओं ने जीते सबसे ज्यादा पदक

लखनऊ, 20 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में शनिवार को 21वां दीक्षांत समारोह मनाया। खास मेहमान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने पीएम की एडवाइजरी काउंसिल के चेयरपर्सन प्रो. अजय सूद को मानद उपाधि देकर मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और पदक दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि KGMU मानव सेवा के क्षेत्र में न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में मिसाल बन चुका है।

केजीएमयू ने इम्पॉसिबल को पॉसिबल किया

जेपी नड्डा ने कहा कि मरीज को स्वस्थ बनाना आसान कार्य नहीं है, लेकिन KGMU के डॉक्टरों ने असंभव को संभव कर दिखाया है। उन्होंने संस्थान को NIRF में शीर्ष रैंक मिलने और 12 डॉक्टरों के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप-2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना है और आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत 62 करोड़ लोगों को हर साल स्वास्थ्य कवर दिया जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का कवर उपलब्ध कराया जा रहा है।

db17ec52-5e17-4106-86af-c3175eb21daa

मेडिकल एजुकेशन बर्थ राइट नहीं, प्रिविलेज है

जेपी नड्डा ने मेडिकल छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि मेडिकल शिक्षा को अधिकार नहीं, बल्कि सौभाग्य मानना चाहिए। एक मेडिकल छात्र की शिक्षा पर 32 लाख रुपये से अधिक खर्च होता है। डॉक्टर 36 घंटे तक ड्यूटी करते हैं और जीवन की रक्षा करते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने काम के लिए प्रमाण पत्र न मांगें, बल्कि आत्मसंतोष को ही अपनी सफलता का पैमाना बनाएं। उन्होंने कहा कि जब खुद की जान पर बन आती है, तब डॉक्टर की असली अहमियत समझ में आती है।

डिजिलॉकर में अपलोड हुईं सभी डिग्रियां

समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने रिमोट का बटन दबाकर सभी विद्यार्थियों की डिग्रियों को डिजिलॉकर में अपलोड किया। राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोहों में बेटियां लगातार आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 80 प्रतिशत से अधिक पुरस्कार छात्राएं ही हासिल कर रही हैं।

d73fb92f-070b-4266-b308-08c68896c2af

एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है KGMU

कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की पहल से ऑर्गन ट्रांसप्लांट को बढ़ावा मिला है। वर्ष 2024 में देशभर में 18,900 ट्रांसप्लांट हुए। KGMU में वर्तमान में 62 विभाग संचालित हैं, जिनमें 53 मेडिकल और 9 डेंटल विभाग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान में 540 यूजी, 677 पीजी सीटें हैं और 4,250 बेड की सुविधा है। रोजाना 8 से 10 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं, जबकि 500 मरीज ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचते हैं। बजट मिलने के बाद इस वर्ष 941 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।

dc1a1591-a13d-478c-afbf-fc33a9a01061

पदकों में रहा छात्राओं का दबदबा

इस बार 81 मेधावियों को कुल 90 पदक प्रदान किए गए, जिनमें 48 छात्राएं और 33 छात्र शामिल हैं। कुल 2,441 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं। एमबीबीएस की छात्रा तनुश्री सिंह को हीवेट सहित छह गोल्ड मेडल, दो सिल्वर मेडल और बुक प्राइज मिले। बीडीएस टॉपर शिवांगी सिंह को डॉ. एचडी गुप्ता, डॉ. एमएन माथुर और KGMU गोल्ड मेडल सहित तीन सिल्वर मेडल व दो सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। वहीं हर्षिता यादव को डॉ. गोविल गोल्ड मेडल समेत चार अन्य गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल मिले।

f2c6d920-1249-4f51-bb50-9f5bd4ad8ef4

समारोह में यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के स्वागत में KGMU परिसर को पोस्टर और बैनरों से सजाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर आने से पूर्व पूरे रास्ते में केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button