Entertainment

जन्मदिन विशेष: सुपरस्टार गोविंदा के लिए कम पड़ जाते थे 24 घंटे…एक दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग का बनाया रिकॉर्ड!

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा ने गरीबी और संघर्ष से निकलकर 165 फिल्मों में अपनी अभिनय, कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और एक दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग का रिकॉर्ड बनाया

मनोरंजन डेस्क, 21 दिसंबर 2025:

80-90 के दशक का वो दौर जब फिल्म सेट पर कैमरे से ज्यादा तेज चलता था एक अभिनेता का कैलेंडर। ऐसा सुपरस्टार, जिसके लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाते थे और जो एक ही दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग कर इतिहास रच देता था। कॉमिक टाइमिंग ऐसी कि थिएटर ठहाकों से गूंज उठता, और डांस फ्लोर पर कदम रखते ही भीड़ झूम उठती। जिसकी फिल्में सुपरहिट रहीं, गाने आज भी शादी-ब्याह से लेकर स्टेज शो तक बजते हैं…यह सिर्फ एक एक्टर नहीं, उस दौर का चलता-फिरता रिकॉर्ड था।

गरीबी से ग्लैमर तक का सफर

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है। करीब 165 फिल्मों में अभिनय कर चुके गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता अरुण कुमार अहूजा अभिनेता और निर्माता थे, जबकि मां निर्मला देवी एक्ट्रेस और सिंगर थीं। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद गोविंदा का बचपन बेहद मुश्किलों में बीता। एक दौर ऐसा भी आया जब परिवार के पास राशन खरीदने तक के पैसे नहीं थे। खुद गोविंदा ने 1997 में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने एक फिल्म में भारी रकम लगाई थी, जो फ्लॉप हो गई। इसके बाद पूरा परिवार कर्ज में डूब गया और हालात इतने बिगड़े कि लोग पैसे वसूलने घर तक आने लगे थे।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 9.26.41 AM

21 दिसंबर को 62वां जन्मदिन

इन्हीं कठिन हालात से निकलकर गोविंदा ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। 21 दिसंबर को गोविंदा अपना 62वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर उनके फिल्मी सफर पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन्होंने सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि कॉमिक टाइमिंग और डांस से भी दर्शकों के दिलों पर राज किया। गोविंदा उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं, जिनकी मौजूदगी भर से फिल्म में जान आ जाती थी।

डेब्यू से ब्लॉकबस्टर तक

गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और यहीं से उनके करियर को रफ्तार मिली। शुरुआती दौर में वह एक्शन और डांसिंग हीरो के रूप में नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘इल्जाम’, ‘मरते दम तक’, ‘सिंदूर’, ‘खुदगर्ज’, ‘दरिया दिल’, ‘घर घर की कहानी’, ‘शोला और शबनम’ जैसी फिल्मों में काम किया। 90 के दशक में आते आते गोविंदा ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘दूल्हे राजा’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के जरिए कॉमेडी के बादशाह बन गए। उनकी फिल्मों के साथ साथ उनके गाने और डांस स्टेप्स भी सुपरहिट रहे, जिन पर लोग आज भी झूमते हैं।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 9.26.43 AM

एक दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग

गोविंदा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह एक समय में इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कलाकारों में शामिल थे। खुद गोविंदा ने खुलासा किया था कि अपने करियर के पीक पर वह एक ही दिन में 14 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो ‘टू मच’ में उन्होंने बताया कि एक सेट पर शॉट देने के बाद वह तुरंत कपड़े बदलते और दूसरे सेट पर पहुंच जाते थे। इसी मेहनत और डिमांड की वजह से गोविंदा लंबे समय तक बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते रहे।

मेहनत से खड़ा किया 170 करोड़ का साम्राज्य

गोविंदा की मेहनत का नतीजा उनकी कामयाबी और संपत्ति में भी साफ नजर आता है। द इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार गोविंदा की कुल नेटवर्थ करीब 170 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट के जरिए भी मजबूत संपत्ति खड़ी की। संघर्ष से सुपरस्टार बनने तक का गोविंदा का यह सफर आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button